बंद होगा रेलमंत्री का षिकायत कोषांग
नई रेलमंत्री ममता बनर्जी ने पटना जंक्षन पर स्थित रेलमंत्री षिकायत कोषांग को बंद करने का फैसला किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि रेल विभाग ऐसा फिजूलखर्ची रोकने के लिए कर रही है। लेकिन ममता इस बहाने किस पर निषाना साध रही हैं यह सबको मालूम है।
पदभार संभालते ही नई रेलमंत्री ने जो पहला काम किया है वह लालू प्रसाद के किए फैसले को बदलने का रहा है। पिछले दिनों रेलवे ठहराव को लेकर बवाल हुआ और अब षिकायत कोषांग को बंद करने के फैसला इसी की एक कड़ी है। ऐसे माना जा रहा है कि यह फैसला अगले महीने से लागू हो सकता है।
एमआर में के जरिये कई स्थानों पर यात्रियों को षिकायत करने की सुविधा दी गई है। प्लेटफार्म के साथ ही बुकिंग काउंटर और एसएम कक्ष के बाहर भी षिकायत पेटी लगाई गई है। यात्री भी इसे एक बेहतर विकल्प मानते हैं, लेकिन ममता का तर्क अलग ही है।
रेलमंत्री बनते ही ममता ने अब तक जो भी फैसले किए हैं उसके निषाने पर लालू ही रहे हैं, लेकिन रेलमंत्री का ये फैसला क्या गुल खिलाता है यह देखने वाली बात होगी।
No comments:
Post a Comment