इनामी बदमाष
राज्य के 24 बड़े अपराधियों को इनामी घोषित किया जाएगा ताकि इनको जल्दी गिरफ्तार करने में मदद मिल सके। इस सूची में नक्सली और पेशेवर अपराधी दोनों शामिल हैं।
बड़े अपराध करने वाले जो अपराधी फरार रहते हैं,उनको पकड़ने के लिए इनाम का सहारा भी लिया जाता है। पुलिस को इसका फायदा भी मिलता है। पुलिस एक सौ कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों की सूची बनाती है और अनके अपराध कि स्तर को देखते हुद इनाम घोषित करती है। अभी की इनामी सूची में से 24 अपराधी पकड़े जा चुके हैं इस लिए दसमें और 24 नाम जोड़े जाने हैं। सभी जिलों के एसपी से ऐसे अपराधियों की सूची मांगी गई है।
25 हजार रुपये तक का इनाम पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक और 25 हजार से अधिक और 50 हजार से कम का इनाम पुलिस महानिदेशक की अनुशंसा पर गृहसचिव देते हैं। अभी जो 24 लोग इसमें शामिल कियो जाएंगे।
अपराध नियंत्रण का यह पुराना उपाय पुलिस के लिए मददगार साबित होते रहा है इस लिए पुलिस अपनी सूची को अपउेट करते रहती है।
No comments:
Post a Comment