यश राज की न्यूयार्क
हम लेकर आए हैं न्यूयार्क। अरे नहीं जनाब हैरान होने की बात नहीं। ये न्यूयार्क न त कोई डिश है और न हीं यू.एस.ए. का हिस्सा ।बात कर रहे हैं आज रिलीज हुई यश राज के बैनर तले बनी फिल्म न्यूयार्क की। यश राज एक बार फिर देकर आए हैं तीन दोस्तों की कहानी न्यूयार्क के रूप में । जिसे देखकर दोस्ताना की याद आ हीं जाएगी। वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म में दोस्तों की भूमिका में नजर आने वाले हैं जाॅन इब्राहिम , नील नितीन मुकेश, और उनका साथ देती नजर आ रही हैं बाॅलीवुड की र्बाबी डाॅल यानि कि अपनी कैटरीना कैफ। ये एक एक्शन थ्रिलर होने के साथ-साथ साॅफ्ट रोमैटिक भी है। जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह से बड़ी
घटनाएं हमारी जिन्दगी में असर छोड़ जाती हैं। तान दोस्तों के इर्द-गिर्द घुमती इस फिल्म की पृष्ठभूमि में अमेरिका में हुए 9/11 हमले को रखा गया है। साथ हीं साथ ये भी दिखाया गया है कि उसके बाद उनके रिश्ते किन मोड़ों से गुजरती हैं। फिल्म में समथिंग डिफरेंट की अगर बात की जाए तो जाॅन का नाम सबसे पहले आएगा। क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में न्यूड सीन जो दिए हैं।हालाकि जाॅन ने दोस्ताना में भी कम एक्सपोज नहीं किया था। लेकिन न्यूड ये शायद उनके फैन्स को सेंटर शैाक जरूर देगा। हालाकि न्यूयार्क के बैकग्राउंड में एक्सपोज करना तो हजम हो जामता है पर जब इसे इंडिया में दिखाने की बात आती है । तो मामला फिर वही सेंटर साॅक वाला हीं हो जाता है। बात चाहे जो भी हम तो हम तो यही कहेंगे कि 9/11 जैसे मुद्दे पर फिल्म बनाना काकई आसान काम तो है नहीं ।खासकर तब जब दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचना भी तो होता है जिसके लिए न्यूड और अदर प्रोमोश्नल फैक्टर्स को यूज किया है। अब देखने वानी बात तो ये होग ी कि ये सारे फंडे दार्शकों को खींच पाने में करगर साबित हो पाएगी कि नहीं
No comments:
Post a Comment