12 सालों तक कीर्तन
भक्ति और जज्बा का कौनों मोल नहीं होता। तभी तो लोग देव भक्ति में सालों बीता देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ जहानाबाद के एक गांव में जहां 12 सालों तक देश में अमन-चैन शांति के लिए अखंड हरिकीर्तन किया गया।
रामकृष्ण नाम महायज्ञ और 12 वर्षीय अखंड संकीर्तन का समापन की तैयारी कर रहे है। कहते हैं यहां कीर्तन का एक युग बीत गया। पुराने अवशेष वाले इस मंदिर में भक्त प्रभु की पूजा-अर्चना करते हैं। इस यज्ञ को सभी वर्गों से भिक्षाटन करके पूरा किया गया। इस यज्ञ से अंर्तजातीय संबंध में जहां सुधार आया, वहीं क्षेत्र में अमन-चैन बरकरार रहा। जहानाबाद का बेम्बई काको-पाली में 12 साल से कीर्तन चल रहा है। 25 जून 1997 को शाम चार बजे इस हरिकीर्तन की शुरूआत हुई। इसका उद्देश्य है सबके लिए सदभावना, आपसी जातिगत भेदभाव को मिटाना। सबके लिए भगवत प्राप्त करना, जिससे लोग खुशहाली से जीवन जी सकें। इस यज्ञ में सबका सहयोग रहा। इस तरह के आयोजन से लोगों में आस्था तो बरकरार रहती हीं है और आपसी संबंध में भी सुधार होता है।
No comments:
Post a Comment