पिकनीक मानाने गए चार यूवक की मौत
पिकनीक मानाने गए सिमडेगा के केला घाट डैम में चार यूवक की डूबने से मौत हो गयी है श्री छात्र से तीन किलोमीटर दूर डैम में 10-12 यूवक पिकनिक मानाने गए थे ,आठ यूवक नहाने के लिये एक नाव लेकर डैम में उतरे सभी 25-30-फिट गहरे पानी में चले गए इसी बीच नाव में अचानक पानी भर गया नाव असंतुलित होकर पलट गयी ,छह यूवक तैर कर डैम से बाहर निकल गए जबकी चार यूवक की डैम में डूबने से मौत हो गयी ,गाँव वालो ने काफी खोज बिन की लेकीन शव का कोइ पता नहीं चला ,फिर प्रसाशन इनके शव को खोजने के लिये धनबाद से गोताखोर को बुलाया जा रहा है ,गोताखोर को आने में लेट होने से ग्रामीण काफी गुस्से में है और इसको लेकर सिमडेगा मुख्या मार्ग को जाम कर दीया है
sir bahut achha likhte ho......
ReplyDeletekeep it up......