39 की करिश्मा कपूर
-जहां आज हम और आप मिलकर मनाएंगे करिश्मा कपूर का बर्थ-डे। जी हां वही करिश्मा कपूर जिन्होंने इंडस्ट्रीज को कई हिट फिल्में दी हैं। बावजूद इसके पहचान के लिए बेबो का सहारा लेना पड़ा।
आए हो मेरी जिन्दगी में तुम बहार बनकर............फिल्म इंडस्ट्रीज में कभी बहार बनकर आई दिलकश अदाओं से लोगों के दिलों पर राज करने वाली लोलो यानि करिश्मा कपूर आज 39 साल की हो गईं। बचपन में लोलो बहुत शांत स्वभाव की रही है। लेकिन फिल्मों इनकी मासूमियत भरी अदाकारी और जलवों की वजह से ये आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं। वैसे कपूर खानदान के लिए फिल्म कोई नई बात नहीं , काहें कि इनको तो कला बिरासते में मिली थी। फूलों सा चेहरा तेरा, और कलियों सी मुस्कान वाली ये अदाकारा ने अपने क्ेरियर की शुरूआत प्रेम पुजारी फिल्म से की थी। जहां वो बेहद शोख , चंचल अदाओं के साथ पर्दे पर दिखीं। पर ये तो बस इनका आगाज था। उसके बाद तो जैसे इनकी हिट फिल्मों की झड़ी सी लग गई। इनकी फेमस फिल्मों में जीगर, अनाड़ी, राजा बाबू, कुली नं.-1, साजन चले ससुराल दिल तो पागल है,जुबैदा और राजा हिन्दुस्तानी फिल्मों ने तो फिल्म इंडस्ट्रीज में इनकी अदा का लोहा मनवा दिया।
अपनी बेहतरीन अदाकारी और जलवों की वजह से अभिनय के लंबे सफर तय करने वाली करिश्मा के लिए वक्त के साथ मानों सब कुछ बदलता गया। और 25 सितंबर 2003 को उद्योगपति संजय कपूर के साथ लोलो ने शादी कर, अपने फिल्मी ग्राफ पर विराम लगा हो गई अपने प्रशंसकों से दूर । और उनके दीवाने यही गुनगुनाते रह गए कि......... ले गई ले गई दिल ले गई..........
हर कलाकार यही चाहता है कि उसे ताउम्र याद रखें इसी बाबत शायद अपनी लोलो ने भी अपने दूसरे पारी की शुरूआत स्टेज शो और रियल्टी शो के माध्यम से रीइंट्री मार रही हैं। अब देखना ई है लंबे अंतराल के बाद इनकी अदाएं और शोखियां लोगों और निर्माता, निर्देशकों को कितना लुभाती है ई तो सामने हीं है। लेकिन इस बात का उनको जरूर मलाल होगा कि आज की तारिख में उनका बर्थ-डे बहुत कम ही लोगों को याद है। बहरहाल हम तो इहे कहेंगे कि इतने दिनों तक पर्दे से दूरी के बादो मीडिया से नजदीकियां बनाए रखती तो शायद कुछ फायदा होईए जाता। फिल्में मिलती न मिलती, लेकिन शुभकामनाओं का तांता जरूरे लग जाता।
---------निवेदिता झा
No comments:
Post a Comment