हरमू नदी भू माफियाओ ने बेच डाला
कभी रांची के शान कहे जाने वाले हरमू नदी के उदगम स्थल को भू माफियाओ ने भरकर बेच डाला जब स्थानिये लोगो की नजर इस पर गया तो इसका बिरोध किया अब इसके बिरोध में आज रांची में हरमू नदी बचाओ संकल्प सभा का आयोजन हरमू मुक्ति धाम में किया गया .हरमू नदी के किनारे भू माफियाओ ने अब्ना कब्जा सा बना दिया है .और इसी से हरमू नदी को बचने के लिए लोगो ने ये अभियान छेदा है /..
यहाँ तक की जमीं दलालों ने पहाडो को भी बेच दिया है .लोग पहाड़ को तोड़ कर भी घर बना रहे है .लोगो जब मालूम हुआ की हरमू नदी का उद्गम स्थल को भू माफिया भर रहे है .तब कुछ लोगो ने इसका विरोध शुरू किया .धीरे धीरे इसमें राजनितिक दल भी अपना पावं पसार रहे है
गौरतलब है की राजधानी में दिन प्रतिदिन भुमफ़िआओ का जाल फैलता जा रहा है ,यहाँ पहले सौ नदियाँ हुआ करती थी .जमीं दलालों ने साडी नदियों को बेच दिया .जो भी नदि९ बची है उसपे भू माफियाओ की नजर गाड़ी हुई है
No comments:
Post a Comment