पति ने की पत्नी की हत्या
न्यू पाटलीपुत्रा कालोनी में कल देर रात एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई... हत्या करने वाला उस महिला का अपना पति ही है...बताया जाता है कि मनोज दास नामक शख्स की दो बीवियां थी ....घर में आपसी कलह के कारण उसने अपनी पत्नी कंचन देवी की हत्या की है....पेशे से मनोज मोची था और शराब के नशे मे रहता था....आज सुबह कंचन की लाश एक बोरे मे बंद पाया गया....आप को बता दे कि मनोज बख्तीयारपुर , चमारटोली का रहने वाला है....जो न्यू पाटलीपुत्रा कालोनी में किराये के मकान में रहता है....मौके पर पहुंची पुलिस लाश को पोस्मार्टम के लिए भेंज दिया गया है....और पुलिस मामले की तफसीस कर रही है....अभी तक किसी की गिरफतारी नही हो पाई है....
No comments:
Post a Comment