मायूस हुए फैन्स
ब्लाॅगरों का जमाना
जमाना बदला तो ट्रेंड भी बदला। फिर आया ब्लाॅगरों का जमाना। तो भला अपने लालू प्र्रसाद जी कहां पीछे रहने वाले थे , उन्होंने भी अपने चाहने वालों के लिए ब्लाॅग खोल लिया। मगर इन दिनों लालूजी के फैन्स मायूस हैं। वजह है पिछले दस महीनों से लालू अपने बलॅाग पर दस्तक देना ही भूल गए हैं।
लालू जी के फैन सुशील राय कहते हैं पिछली बातों को भूल कर हमारे जैसे लोग आपके फैन हो गए हैं। और आप हैं कि वोट के लिए फिर से पुरानी राह पर चल दिए। हम लोग आपको बिहारी प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। आप है कि 100 करोड़ जनता को छोड़कर 17 करोड़ को संतुष्ट करने में लगे हुए हैं।
लालू प्रसाद हमेशा से चर्चा में रहे हैं। कभी राजनीति, तो कभी मैनेजमेंट गुरू के रूप में तो कभी ब्लाॅग पर अपने कामेंट लिखकर। लेकिन इधर 10 महीने से लालू अपने ब्लाॅग पर कुछ भी नहीं लिख पाए हैं। जिससे उनके फैन मायूस हो गए है। बलाॅग पर नहीं लिखने की वजह तो साफ नजर आ रही है कि लोकसभा चुनाव में लालू जी काफी व्यस्त थे। इस समय की बात करें तो शायद इनकी हार इनके मनसूबे पर पानी फेर दिया है। जिसकी वजह से नहीं लिख पा रहे है।
लालू जी सबसे पहले 30 मई 2008 को ब्लाॅगर पर नजर आए थे। इसके बाद जुलाई क्रम खुब चला। इस दौरान उन्होंने 6 ब्लाॅग पोस्ट किए। लालू के हर पोस्ट के 800 से ज्यादा कमेंट मिले थे। जिसमें बेबाकी से अपनी राय दिया था। शाहरूख खान की फिल्म में काम करने की इच्छा भी ब्लाॅग पर हीं जाहिर किया था। इनके पास सबसे ज्यादा कामेंट रेल से संबंधित ही आते थे। उस पर ये आश्वासन भी देते थे। लेकिन क्या किजीएगा लालू जी को इस बार रेल मिलना तो दूर राजनीति के इस खेल में करारी हार ने सबकुछ बदल कर रख दिया।
अब देखना ये है कि अपने चहेतों का कितना ख्याल रख पाते हैं लालू जी या फिर उन लोगों के लिए लिखेंगे कहना मुश्किल नहीं तो आसान भी नही है।
No comments:
Post a Comment