प्रदूषण मुक्त पटना डेयरी
बिहार के नाम एक और उपलब्धि की। पटना के फुलवारीषरीफ की पटना डेयरी प्रोजेक्ट कंपनी एलपीजी से संचालित होने वाली देष की पहली कम्पनी बन गई है। इसकी विषेषता यह है कि एलपीजी से संचालित होने के कारण यह पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त भी है।
फुलवारीषरीफ का सुधा डेयरी प्रोजेक्ट। अब आप कहेंगे कि इसकी खासियत क्या है। तो हम आपको बता दें ई एलपीजी ईंधन से संचालित होने वाली देष की पहली प्रदूषण मुक्त कम्पनी बन गई है। इस उपलब्धि से कम्पनी के प्रबंधक भी फूले नहीं समा रहे हंै।
कम्पनी के अंदर लगे ई दोनों टैंकर अब बेकार हो गये हंै। कारण यह है कि अब कम्पनी में 35 केजी के 200 गैस सिलेंडरों से सारे प्रोडक्ट तैयार होते है। अधिकारी भी अब मानने लगे हैं कि एलपीजी गैस सिलेंडरों के कारण कम्पनी को काफी फायदा भी होने लगा है।
पहले इस चिमनी से सल्फर युक्त धुंआ निकलता था, लेकिन हालात अब बदल गये हैं। एलपीजी के इस्तेमाल से कम्पनी में तो चार चांद तो लग ही गया है साथ ही बिहार को भी नयी पहचान मिली है।
No comments:
Post a Comment