पिछडों को सरकार का तोहफा
राज्य सरकार ने अति पिछडों की लिस्ट लंबी कर दी है। मंगलवार को जहां दो और जातियों को अति पिछडों की लिस्ट में शामिल कर लिया
गया है। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं से जुडे मामलों में भी बड़ी राशि को
मंजूरी दे दी गई है।
राज्य सरकार ने अपने अति पिछडों की लिस्ट लंबी कर दी है।इस लिस्ट में दो नयी जातियों
बढई और पटवा जाति को शामिल कर लिया गया है। अब इन जातियों को
अतिपिछडों के समान सुविधाएं दी जाएंगी।वहीं स्वास्थय सुविधाओं में
सुधार करते हुए पटना के इन्दिरा गाॅधी हृदय रोग संस्थान के पुराने
भवनों को तोडकर नए भवनों के निर्माण के लिए उनतालीस करोड बहत्तर लाख
उनतीस हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति और वर्ष 2009-10 में
चार करोड रुपये व्यय की स्वीकृति दे दी है।
उधर स्वास्थ्य शिक्षा से जुडे मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए
कैबिनट ने वर्द्धमान इन्सटीच्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज,पावापुरी ,राजकीय
चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, बेतिया और मधेपुरा में एम0बी0बी0एस0
कोर्स की पढाई शुरु करने के लिए कुल एक हजार सात सौ पचासी पदों
के सृजन की स्वीकृति दे दी है।
साथ ही जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय, अस्पताल भागलपुर और
श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय, अस्पताल ,मुजफरपुर में
नामांकन क्षमता 50से100 करने और अलग अलग कोटि के शैक्षिणिक,
गैर शैक्षिणिक पदों के सृजन की भी स्वीकृति दे दी गई है।
बहरहाल योजनाओं के पिटारों से एनटीपीसी को नयी परियोजनाओं के
लिए एक साथ बडे पैमाने पर जमीन भी हस्तांतरित कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment