रहस्य बना इंजीनियर की मौत
इंजीनियर योगेन्द्र पांडेय की रहस्यमय मौत पर सवाल उठने लगे हैं। क्या योगेन्द्र पांडेय की हत्या की गई है? क्या इस मामले में कुछ अफसरों की भी मिलीभगत है ? इन सवालों के जवाब के लिए राजद ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
इंजीनियर योगेन्द्र पांडेय की मौत को लेकर सरकार भी असमंजस में है । उसे अपने ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं,तभी यह दोबारा कराया गया। आखिर ऐसा क्यों हुआ? पिछले सात दिनों से योगेन्द्र पोडेय क्यों तड़प रहे थे? जिले के बड़े अफसरों की ठेकेदारों से क्या सांठगांठ है? राजद ने योगेन्द्र पांडेय की हत्या की आशंका जतायी है और इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की है।
जब एसपी ही शक के घेरे में हो तो भला प्रशासनिक जांच पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। मौजूदा एसपी के रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती। किस ठेकेदार से योगेन्द्र पांडेय आतंकित थे यह पता लगाया जाना चाहिए। इस बात की भी चर्चा है कि पटना के कुछ लोग दबंग ठेकेदार को संरक्षण देते रहे हैं।
योगेन्द्र पांडेय की मौत का मामला काफी उलझ गया है। न्यायिक जांच से शायद इन उलझी हुई गुत्थियों को सुलझाने में मदद मिले।
No comments:
Post a Comment