पढ़ाई हुई महँगी
उधर बिहार के सभी काॅलेजों में बीए और एमए की सालाना फीस बढ़ाए जाने की संभावना है। राजभवन की एक कमेटी ने फीस बढाने के लिए एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है जिस पर अंतिम फैसला सरकार की मुहर लगनी बाकी है।
ग्रेजुएषन की पढ़ाई अब महंगी हो जाएगी । सरकार स्नातक और स्नातकोत्तर की सालाना फीस में करीब 1000 रुपये की वृद्वि करने की सोच रही है। राजभवन की कमेटी द्वारा दिए इस प्रस्ताव पर षिक्षा विभाग विचार कर रहा है।
छात्रों की सुविधाओं का ख्याल करते हुए, सरकार बढ़ायी हुई फीस का 20 प्रतिषत राषि ही प्रति वर्ष बढ़ायेगी । मतलब यह कि फीस में 200 रुपये ही हर साल बढ़ेगें । इसप्रकार पांच सालों में नई फीस को लागू करने का प्रावधान रखा गया है। प्रस्तावित फीस सभी काॅलेजों में लागू होंगे।
छात्रों का ख्याल करते हुए ,नई फीस को सरकार पांच साल में लागू करने का सोच रही है। अब देखना ई है कि इस नई फीस से सरकार और छात्रों का कितना भला होता है।
No comments:
Post a Comment