ड्रीमलैण्ड मेला
पटना वासियों के मनोरंजन के लिए एक बार फिर ड्रीमलैंड मेला गांधी मैदान में सज चुका है। मेले का उद्घाटन भी हो चुका है और यह आम लोगों के लिए बारह जून से षुरू होगा। खास तौर पर बच्चों केा लुभाने वाला बहुत आइटम है इस मेले में।
अगर आप तेज चिलचिलाती धूप से परेशान हो रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि क्या करें कहां जाएं तो जनाब घबराइये मत आपके लिए मनोरंजन की सौगात लेकर आ गया है-ड्रीमलैंड -09 सहहैंडलूम एण्ड हैंडिक्राफ्ट मेला। यहां आपको मौजमस्ती का बिल्कुल नया एहसास मिलेगा। इस बार मुख्य आकर्षक थ्रीलराइडर है। थ्रीलराइडर को बच्चे अबतक टीवी और फिल्मों में ही देखते आए हैं। इसके अलावे भी बहुत कुछ है मेले में। आप तरह-तरह के झूले पर झूलने का भी आनंद ले सकते हैं। बे्रक डांस;टोरा-टोरा;मीस बी;मेरी कोलंबस;टूपर राइड;ज्वाइंट व्हील;जंपिंग फ्रंाग टेन;ड्रेगन ट्रेन;मिक्की माउस जैसे झूलों का लुत्फ उठाना हीे तो मेला घूम आइये जनाब।
इस मेले का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने किया। उन्होंने बताया कि लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काफी किफायती दर पर स्टाॅल उपलब्ध कराये जाएंगे।
इस प्रदर्शिनी से युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा सकता है। युवा व्यवसाइयों को कम पैसे में रोजी रीेटी के लिए अवसर मिलता है। मेला में आने वाले हर प्रकार के लोगों को हर तरह के मनोरंजन और सामग्राी यहीं उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment