दाखिले की दौड़
बारहवीं परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद ग्रेजुएषन में नामंकन के लिए छात्रों की दौड़ षुरू हो गई है। पटना विष्वविद्यालय के अन्तर्गत विभिन्न काॅलेजों में चलने वाले वोकेषनल कोर्स में एडमिषन के लिए छात्रों में होड़ मची है। लेकिन पुराने विवरणिका के मिलने के कारण छात्रों को परेषानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीएन काॅलेज में जमा ई भीड़ दाखिला लेने के लिए है। ट्रेडिषनल कोर्सों के बजाय रोजगारपरक कोर्स के प्रति छात्रों का रूझान बढ़ता जा रहा है। विभिन्न काॅलेजों में तरह-तरह के वोकेषनल कोर्स चलाए हा रहे है। रोजगार उन्मुख कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों में उत्साह है। वोकेषनल कोर्स में सबसे ज्यादा डिमांड बीबीए और बीसीए की है । पटना काॅलेज में जहां बीबीए के 670 फार्म बिके वहीं बीसीए के लिए 394 फार्म बिकें हैं। कोर्स संयोजक बताते हैं कि डायरेक्ट फार्म नहीं मिलने से फार्म कम बिके है।
लेकिन इस बार काॅलेज प्रषासन की लापरवाही से छात्रों में नाराजगी भी है। दरअसल काॅलेज के प्राॅसपेक्टस में पुरानी जानकारियां होने की वजह से छात्रों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस विवारणिका में पुरानी तारीख और नामांकन से संबंधित पुरानी जानकारियों के मिलन से छात्र हैरान हैं।
ये वोकेषनल कोर्स छात्रों को रोजगार दिलाने में सहायक होते हैं। लेकिन काॅलेज की इस लापरवाही की वजह कौन है इस सवाल से पुरा काॅलेज प्र्रषासन मुंह चुराता जरूर दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment