आईआईटी..छात्र का सपना
......आईआईटी...जहां पहुंचना हर छात्र का सपना होता है,और कड़ी मेहनत,लगन की बदौलत ही इस परीक्षा को पास किया जा सकता है और इसी मेहनत की बदौलत वसीम ने 2009 आईआईटी परीक्षा पास की लेकिन उसे क्या पता था कि उसके सपने को नजर लग जाएगी वो भी इंटर कौंसिल
की,जी हां वसीम ने 2008 में इंटर परीक्षा में कम अंक मिलने की शिकायत करते हुए कौसिंल से काॅपी की फिर से जांच करने की मांग की थी लेकिन एक साल बीत जाने के बावजूद उसका परिणाम नहीं आया है जिसकी वजह से उसका नामांकन आईआईटी में नही हो सकता...
वही जब हमने इस मामले को माध्यमिक बोर्ड सचिव के सामने रखा तो उन्होने तुरंत जांच के आदेश के साथ ही कार्यवाही की बात कही....
देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था सपने देखो क्यांेकि सपने सच होते हंै,लेकिन जब सपने पर किसी की बुरी नजर पड़ जाए तो उसके पूरे होने पर ग्रहण लग जाते हैं....
No comments:
Post a Comment