झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज
झारखंड की राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य सभा चुनाव के बहाने राज्य में सरकार बनाने की कवायद शुरू कर दी है। वैसे जेएमएम की इस पहल से यूपीए की दूसरी पार्टियों में भी हलचल बढ़ गई है।
राज्य सभा चुनाव के बहाने झारखंड में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा राज्य में सरकार बनाने के लिए पूरजोर कोशिश कर रहा है। इसके लिए पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने पहल भी शुरू कर दी है। वह लागातर यूपीए के दूसरे घटक दलों से संपर्क में हैं।
उधर यूपीए की दूसरी पार्टियों में भी हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस आलाकमान ने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है। वह दस जून को दिल्ली पहुंच रहे हैं। वहीं महीनों से सुस्त पड़े निर्दलीय विधायकों में भी अचानक फुर्ती आ गई है। वे यूपीए के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सरकार में शामिल होने की जुगाड़ में लग गये हैं।
अब देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव में जीत का स्वाद चख चुकी कांग्रेस झारखंड में सरकार बनाने में सहयोग करती है या चुनाव करवाती है।
No comments:
Post a Comment