jpse के खिलाफ आदिवासी मंच ने मोर्चा खोल दिया
झारखण्ड में jpse यानि झारखण्ड लोक सेवा आयोग के खिलाफ आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने मोर्चा खोल दिया है .जनाधिकार मंच ने ये आरोप लगाया की राज्य में किसी भी तरह की नियुक्ति में बड़ी धांधली हो रही है और पैसे लेकर नौकरिया दी जा रही है . उनकी ये मांग है की सरकार आयोग के आरोपित सदस्यों की बर्खास्तगी और नियुक्ति घोटले की सीबीआई जाँच करवाई जाये .अपनी इन्ही मांगो को लेकर आज मंच ने राजभवन के सामने धरना दिया .जनाधिकार मंच ने इस मामले में जल्द करवाई न होने पर आन्दोलन तेज करने की धमकी भी दी .
No comments:
Post a Comment