इंटरनेट पर पिंडदान
नीतीश सरकार ने मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान का धार्मिक महत्व संसार के पटल पर अधिक ख्याति दिलाने के लिए देश-विदेश के कोने-कोने में रहने वाले हिन्दुओं के लिए अब इंटरनेट से आॅनलाइन पिण्डदान कराने की व्यवस्था कराए जाने की घोषणा की है। सरकार की घोषणा के बाद पंडा समाज में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
इंटरनेट पर पिंडदान जैसे सवा रूपये में गउदान, के सलोगन के साथ सरकार विरोधी नारा लगाते इ्र हैं गया के पंडा लोग। इ्र पंडा लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं धर्म विरोधी नीति और गंदी नीतियों के खिलाफ। इनका मानना है कि इंटरनेट पर पिंडदान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचा रही है।
दरअसल ये अपनी बात उन हुक्मरानों तक पहुंचाना चाहते हैं जिनकी नीतियों ने इन्हंे आघात पहंुचाया है। इंटरनेट पर पिंडदान को लेकर इतने गुस्साए हैं कि ई विधानसभा का घेराव करने की भी चेतावनी दे रहे हैं। आगे ये भी कहा कि नीतीश कुमार अपने स्वार्थ में हिन्दू धर्म को नष्ट न करें।
हिन्दू आस्था के पिण्डदान को इंटारनेट पर करवाने के खिलाफ पंडा सड़क पर उतर आए है। अब देखना है कि इनकी बात पर सरकार अमल करती है कि नहीं तो आने वाला समइये बताएगा।
No comments:
Post a Comment