छिनेगी कुर्सी
मानव संसाधन विकास विभाग फील्ड में तैनात अपने प्रमुख शिक्षा अधिकारियों की ग्रेडिंग करा रहा है। इस कड़ी में डीएसई-डीईओ समेत अन्य नकारा फील्ड आॅफिसरों को हटाया जाएगा।
राज्य सरकार के अहम फैसले से शिक्षा विभाग में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। अब तक आराम फरमा रहे अफसरों पर गिरेगी गाज। तीन साल से जमे अधिकारियों का होगा ट्रांसफर, दागी आॅफिसर को नहीं मिलेगी मन मुताबिक पोस्टिंग, विभाग ने तैयार कराया फील्ड अफसरों का रिपोर्ट कार्ड। इस रिपोर्ट कार्ड में हासिल ग्रेड के आधार पर हीं तय होगी अफसरों की कुर्सी।
बिहार शिक्षा संवर्ग के अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विधान सभा के 26 जून से शुरू होने वाले सत्र से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस हेरफेर में उप निदेशक, आरडीडीई, डीएसई, डीईओ, एसडीईओ और एरिया अफसर स्तर के अधिकारी होंगे। यह खास तौर पर ध्यान रखा गया है कि दागियों की पोस्टिंग प्रमुख जगहों पर न हो।
अब देखना ये है कि इतना शिकंजा कसने के बाद शिक्षा विभाग में कहां तक सुधार हो पाएगा। यह तो आने वाला वक्त हीं बताएगा।
No comments:
Post a Comment