लालू बयान सुर्खियों में
चुनाव पूर्व लालू प्रसाद का एक बयान इन दिनों सुर्खियों में हैं।
इस बयान को लेकर मामला इतना तूल पकडता जा रहा है कि
बयान के जांच की मांग भी उठनी लगी है और लालू के बयान के जवाब
पर तो अब विपक्ष भी बगले झांकता नजर आ रहा है।
कहते हैं बंदूक से निकली गोली और जुबान से निकली बोली लौट
कर वापस नहीं आती। लालू का यही बयान अब उनकी मुसीबत का
कारण बन सकता है। दरअसल लालू प्रसाद को अपनी जीत पर इतना
भरोसा था कि भावना में आकर उन्होंने यह बयान दे डाला। लेकिन
सत्ता पक्ष इस मामले को अब मुद्दा बनाने पर तुला है सत्ता पक्ष की माने तो
सूबे में बढा अपराध लालू के ही बयान का नतीजा है।
लेकिन राजद अपने नेता के इस बयान पर रक्षात्मक मुद्रा में आ गया है।
राजद लालू के बयान को प्रतीक मात्र बता रहा है और सत्ता पक्ष द्वारा अपनी कमियों केा
छिपाने का एक बहाना भी मान रहा है।
बहरहाल लालू को पूरी तरह से खत्म करने पर तुला सत्ता पक्ष अब गडे मुर्दे
भी उखाडने में पीछे नहीं है ।लालू के पीछे के बयान को मुद्दा बनाकर
लालू को घेरने के पीछे कुछ ऐसी ही मंशा दिख रही है।
No comments:
Post a Comment