रेलवे क्रासिंग
अकसर रेलवे क्रासिंग के दौरान लोगों की जान जाती है। लेकिन लोग हैं कि अपने थोड़े समय को बचाने के चक्कर में अपनी जान गंवा देते हैं थोड़ी सी जल्दीबाजी और लापरवाही लोगों की मौत सबब बन जाती है।हालांकि प्रशासन इसके लिए अकसर अभियान चलाता है ओर लोगों को पकड़ती है। लोग जुर्माना देकर छूट जाते हैं ओर गलती करना जारी रखते हैं।यहां तक कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से रेलवे क्रासिंग को पूरी तरह बंद कर दिया जाता है। वहां भी लोग गलती करने से बाज नहीं आते। लापरवाही की हद तो तब ीो जाती है जब सामने से आती ट्रेन को देखकर भी लोग बंद फाटक को पार करते हैं। वेंडरों का कहना है कि अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन फिर भी लोग ट्रेक पार करने के लिए उपरी पुल का इस्तेमाल नहीं करते।
वहीं आम लोगों की माने तो उनका कहना है कि रेल ट्रेक पार करना खतरनाक तो है लेकिन इससे समय की बचत होती है। अन्य व्यक्ति का कहना है कि ट्रेक पार करने से रोकना तो रेल प्रशासन की जिम्मेवारी है।अगर कोई रोकने वाला रहेगा तभी तो लोग रुकेंगे।
No comments:
Post a Comment