क्षेत्रवाद पर प्रतिक्रिया
मुंबई में बिहारी छात्रों पर क्षेत्रवादी टिप्पणी ने राजनीतिक रंग ले लिया है।
राजद सुप्रमो लालू प्रसाद ने मुंबई में बिहारी छात्रों पर क्षेत्रवाद के नाम
पर की गई टिप्पणी पर कडी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
बिहारी छात्रों पर क्षेत्रवादी हमले एक बार फिर तेज हो गए हैें।लाॅ की
परीक्षा में मुंबई इन्टरव्यू के लिए गए बिहारी छात्रों को एक बार फिर
आपत्तिजनक सवालों का सामना करना पडा।बिहार से जुडे इन सवालों से नाराज छात्रों
ने इसका खुलकर विरोध भी किया।उधर दिल्ली से पटना लौटे राजद
सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बिहारियों पर लगातार हो रही इस तरह
की टिप्पणियों को निंदनीय कहा है।
वहीं राजद सुप्रीमो ने बिहार में चल रही राजनीतिक गतिविधियों
पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। रामविलास पासवान द्वारा नीतीश
कुमार पर लगाए आरोपों को सही ठहराते हुए लालू प्रसाद
ने कहा कि बिहार में विधायकों के खरीद फरोख्त की साजिश
चल रही है।
संसद के विशेष सत्र से लौटे लालू नीतीश कुमार को हरेक
मोर्चे पर घेरने के मूड में दिखे।
No comments:
Post a Comment