सारे दल अपने ठौर तलाशेंगे
झारखण्ड में राज्यसभा चुनाव को लेकर राज्य का राजनितिक पारा उफान पर है . चुनाव में जीत के लिए पार्टिया हर तरह की जोर आजमाइस कर रही है , यही वजह है कि upa से rjd कि नाराजगी को भापते हुए बीजेपी ने rjd पर भी डोरे डालने शुरू कर दिए है .
झारखण्ड में राज्यसभा कि दो सीटों पर आख गडाये बैठी यहाँ कि राजनितिक पार्टिया चुनाव से पहले वो हर दाव आजमाना चाहती है जो उसे जित का स्वाद चखा सके . यही वजह है कि बीजेपी के प्रदेश अद्यक्ष रघुवर दास झारखण्ड कि बदहाली के लिए कांग्रेस पर तो खुल कर प्रहार करते है लेकिन rjd और jmm को क्लीन चिट दे डालते है . सायद रघुवर को ये पता है कि जीत के लिए जरुरी आकडे फिलहाल उनके पास नहीं है ऐसे में upa से नाराज rjd और jmm के कुछ बिधयाको पला बदला तभी जाकर बात बन सकती है .
राज्यसभा चुनाव को लेकर अगर सबसे जयादा खलबली मची है तो वो है upa कुनबे में .rjd नेता खुद को फिलहाल upa से बाहर बता रहे है जिसके बाद upa कि परेशानी बढ़ गई दिखती है .गौरतलब है कि पिछले दिनों upa कि मीटिंग में rjd के नेता नदारत थे .
झारखण्ड कि राजनितिक पार्टियों में चल रहा कवायद का ये दौर २० जून को होने वाले चुनाव के के लिए है संभव है कि इसके बाद सारे दल अपने ठौर फिर तलाशेंगे
No comments:
Post a Comment