संगीतकार रविन्द्र जैन म्यूजिक सिस्टम चोरी
माना म्यूजिक सभी को प्यारा होता है। मगर इसका मतलब ये नहीं की किसी दूसरे का म्यूजिक सिस्टम हीं चुरा लें। आपने लोगों को रूपया-पैसा चोरी की बात तो सुनी होगी। लेकिन एक ऐसा चोर जो इन सभी से दूर एक म्यूजिक डायरेक्टर के घर से बहुत कीमती म्यूजिक सिस्टमे लेकर फरार हो गया।
जाने माने संगीतकार रविन्द्र जैन। जो कई फिल्मों में म्यूजिक देने के साथ हीं मशहूर धारावाहिक रामायण के संगीतकार भी हैं। लेकिन ये इस बात से काफी दुखी हैं की इनका नौकर कैलाश नारायण यादव तीन-चार लाख रूपये मूल्य का म्यूजिक सिस्टम लेकर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी।
म्यूजिक सिस्टम चोरी मामले की शिकायत पर मुम्बई पुलिस भागलपुर प्रमंडल के बांका पहुंची। काफी खोजबीन के बाद मुम्बई पुलिस नौकर कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद उसके धर की तलाशी के दौरान म्यूजिक सिस्टम भी बरामद कर लिया गया।
बहरहाल बात चाहें जो भी चोरी तो फिर चोरी है और चोरी की सजा तो कैलाश को भुगतनी हीं पड़ेगी ।
No comments:
Post a Comment