
माओवादियों का दहशत
माओवादियों का दहशत अरवल जिला के इमामगंज बाजार में भी देखने को मिला। यहां माओवादी ने रात को पर्चा चिपका दिया। इस पर्चे ने हंगामा मचा रखा है।
लोग अपने-अपने कारोबार बंद दिये हैं। दुकानदार दुकान खोलने से डर रहे हैं।
ये वही पर्चा है। इसी पर्चे को बीती रात माओवादी ने जगह-जगह चिपका रखा है। जबसे लोगोे ने इस पर्चे को देखा है लोग अपने घर से भी निकलने से डर रहे हैं। लोगों ने अपना कारोबार बंद कर दिया है। कोई भी दुकानदार दुकान नहीे खोल रहे हैं। सभी गाड़ी-घोड़ा बंद है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सबसे ज्यादा तो महिलाओं और बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं
हलांकि इस बंद पर वहां के असिसटेंट सब इंस्पेक्टर का मानना है कि ये कोई माओवादी की घटना नहीं है। ये किसी असामाजिक तत्वों ने किया है। उन्होंने तो बंद से भी साफ इंकार कर दिया है। एक तरफ तो प्रशासन इसे हल्के में ले रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों में ये डर व्याप्त है कि हो न हो कोई न कोई अनहोनी घटने वाली हैं।अब ये तो आने वाला समय बताएगा कि अगर माओवादी का हमला हो जाता है तो प्रशासन कितनी तैयार है।
No comments:
Post a Comment