खुनी अंजाम, छानबीन जारी
राजधानी में दहशत का माहौल
देश के बड़े ट्रांसपेर्टर संतोष टेकरीवाल की हत्या ने अमन चैन की जिन्दगी जी रहे राजधानी के व्यवसाय और उद्योग जगत की नीन्द उड़ा दी है। पुलिसिया चैकसी पर अपराधियों का दुस्साहस भारी पड़ रहा है। जहां पुलिस अहम सुराग मिलने के दावे कर रही है। वहीं मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से कदम फूंक-फूंक कर उठा रही है।
ये हैं संतोष के धर वाले जिनका रो-रो कर हाल बेहाल है। घर में कल तक सब ठीक था पर अचानक इस हत्या ने परिवार की दुनियां ही बदल कर रख दी। अभी सत्येन्द्र हत्या कांड की लौ बुझी भी नहीं थी की फिर संतोष टेकरीवाल की हत्या ने राजधानी के लोगों में दहशत का माहौल कायम कर दिया है। पुलिस अपराधियों को पकड़ पाने में पंगु साबित हो रही है।
तीन सप्ताह में चार लोगों की हत्या से पटना दहल उठा है। आज भी अधिकांश हत्यारे पकड़ से बाहर हैं। जहां पुलिस संतोष हत्या कांड को जमीनी विवाद बता रही है। जबकि संतोष के परिजन मामले के भूमि विवाद के बारे में जानकारी देने से यह कहते हुए इन्कार कर दिया गया कि तहकीकात प्रभावित होगा। इतना होने के बाद भी पुलिस किसी को भी गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। बतादूं कि दो मामलों में पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगा है।
हत्या के दो दिन बीतने के बाद भी अब तक हत्यारे पकड़ से बाहर हैं। वैसे में यह कैसे मान लिया जाए कि किसी भी सुरत में अपराधियों को पकड़ने का दावा करने वाली पुलिस अपने वादे पर खरा उतरेगी।
No comments:
Post a Comment