अंधेरा हीं अंधेरा हो......
पारा 40 और गर्मी परवान पर हो उसी बीच बिजली चली जाए तो राजधानी के वाशिदों की जान निकल जाती। इस वक्त बिजली पल भर के लिए नहीं कटती। बल्कि 15 से 16 घंटों तक की कटौती ने यहां लोगों का जीना हराम कर दिया है।
पटना के सबसे पाॅश एरिया पाटलिपुत्रा जहां बच्चे अपने घर में गर्मी की छुट्टीयां मनाने आए हैं। लेकिन इन बेचारों की हालत इस समय बहुत बेकार है। और हो भी क्यों नहीं एक तो गर्मी का जबरदस्त टेम्परेचर जिससे खुले मैदान में खेल भी नहीं सकते। घर में बिजली नदारद ये कुछ कर भी नहीं पाते। जिससे पूरा दिन इनका बिजली को कोसते हीं बीत जाया करती है। लाख हो हल्ला करने के बाद भी बिजली में कोइ्र सुधार नहीं आ रही है।
शहर की आबादी पूरी तरह से बिजली पर टीकी हुई है। वैसे में पल भर के लिए बिजली कट जाती है तो राजधानी में रहने वाले लोगों की दुर्दशा हो जाती है। घनी आबादी वाला पटना शहर के लोगों का पूरा दिन तो भाग दौड़ में बीत जाती है। लेकिन जब कुछ पल आराम की बात हो तो बिजली की कटौती से जीना मोहाल हो जाता है। इस पर कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा सका है।
बहुमंजिली इमारत से लेकर साधारण घरों में रहने वाले सभी परेशान हैं। वैसे में सरकार बिजली मुहैया कराने के लाख दावे करे लेकिन वो सब बेकार साबित हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment