रांची में शिक्षक बने कलाम
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ऐपीजे अब्दुल कलाम का बच्चो से लगाव जग जाहिर है , यही वजह है की कलाम जब रांची के स्कूल में एक कार्यक्रम के दौरान पहुचे तो वे खुद को रोक न सके और लगभग 1 घंटे तक बच्चो की क्लास ली .गौरतलब है की डॉ. कलाम दो दिनों की रांची प्रवास में है .रांची में आज डॉ .कलाम आज एक शिक्षक की तरह नज़र आये इस दौरान डॉ. कलाम ने बच्चो को नैतिक शिक्षा से लेकर मिशाइल तकनीक के बारे में बताया. डॉ. कलाम ने अपनी इस क्लास में बच्चो को कई पाठ पढाये, और सारे बच्चो से देश के विकास में हाथ बटाने को कहा.जाहिर तौर पर देश जिस आतंकवाद से जूझ रहा है ऐसे में डॉ. कलाम का चिंतित होना भी लाज़मी है ,इसी वजह से आज जब बच्चो ने आतंकवाद से निपटने के लिए सुझाव मांगे तो डॉ. कलम ने बुनयादी सुधार के साथ साथ व्यस्था में सुधार के सुझाव दिए .डॉ. कलाम अपने रांची दौरे में hec यानि हैवी इन्जिनिरयिंग कारपोरेशन भी गए ,जहा उन्होंने hec में चल रहे मून मिशन जैसे प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे उपकरणों का जायजा भी लिया .
No comments:
Post a Comment