अगेन मेट शाहिद एंड करीना
कपूर खानदान की लाडली....यानि अपनी बेबो...इन दिनों बदली-बदली नजर आ रही हैं....क्योंकि एक बार फिर उन्हें याद आ गई है अपने पुराने आशिक और चाॅकलेटी बाॅय शाहिद कपूर की। एंड औल्सो क्या हुआ जब दे मेट और ह ुए थे एक दुसरे पर फिदा। करीना की राहें एक बार फिर शाहिद की राहों से जा मिली है।
पिछले दिनों नवाबी रंग-ढंग अपनाने में व्यस्त रहने वाली करीना ने एक बार फिर बदला अपना मिजाज । और अपने सैफअली खान को छोड़ एक बार फिर लौटीं अपने शर्मीले प्रेमी शाहिद की बांहों में....वैसे आपको बता दें कि छोटे नवाब ने अपनी बेबो के लाइफ में अकाउंट तब खोला जब अमृता राव और विद्या बालन के दिल के आंगन में शाहिद के लिए फूल खिलने लगे। लेकिन कभी शाहिद के साथ अपने प्रेम प्रसंगों का खंडन करने वाली करीना एक बार फिर शाहिद के साथ रीयल और रील लाईफ दोनों में हीं बल्ले-बल्ले करने को तैयार हैं।
छोटे नवाब के साथ कुछ समय पहले तक टशन में घुमती हुई करीना कपूर एक ओर जहां पर्दे पर छोटे नवाब के साथ अपनी अच्छी केमेस्ट्री को प्रुभ किया है....भले हीं आॅडियन्स को ये ज्यादा रास नहीं आया हो...लेकिन छोटे नवाब अपनी लव केमेस्ट्री को प्रुभ करने के लिए काफी कुछ करते दिखे...फिर वो अपने हाथों पर करीना का नाम लिखवाना हो या कुछ और। पर जनाब इससे तो अच्छा होता जनाब कि हो जाते शाकाहारी......दिल भी रहता और दर्द भी न होता। पर अब पछताए होगा क्या जब बेबो ने ले ली यू टर्न।
बहरहाल वजह चाहे र्सिफ छोटे नवाब का मांसाहारी होना हो या कुछ और पर एक ओर जहां शाहिद और करीना फिर से 24/7 आई थिंक आॅफ यू करते दिख रहे हैं....वहीं फिल्म निर्माताओं के दिलों में भी मानों नगाडे़ बज उठे हैं....तो दूसरी ओर इन दोनों के ब्रेक अप से दुखी आॅडियन्स , इनके पैच अप की खबर सुनके मानों कह रहे हों कि हैप्पी डेज यार हियर अगेन।
By-Nivedita Jha
कपूर खानदान की लाडली....यानि अपनी बेबो...इन दिनों बदली-बदली नजर आ रही हैं....क्योंकि एक बार फिर उन्हें याद आ गई है अपने पुराने आशिक और चाॅकलेटी बाॅय शाहिद कपूर की। एंड औल्सो क्या हुआ जब दे मेट और ह ुए थे एक दुसरे पर फिदा। करीना की राहें एक बार फिर शाहिद की राहों से जा मिली है।
पिछले दिनों नवाबी रंग-ढंग अपनाने में व्यस्त रहने वाली करीना ने एक बार फिर बदला अपना मिजाज । और अपने सैफअली खान को छोड़ एक बार फिर लौटीं अपने शर्मीले प्रेमी शाहिद की बांहों में....वैसे आपको बता दें कि छोटे नवाब ने अपनी बेबो के लाइफ में अकाउंट तब खोला जब अमृता राव और विद्या बालन के दिल के आंगन में शाहिद के लिए फूल खिलने लगे। लेकिन कभी शाहिद के साथ अपने प्रेम प्रसंगों का खंडन करने वाली करीना एक बार फिर शाहिद के साथ रीयल और रील लाईफ दोनों में हीं बल्ले-बल्ले करने को तैयार हैं।
छोटे नवाब के साथ कुछ समय पहले तक टशन में घुमती हुई करीना कपूर एक ओर जहां पर्दे पर छोटे नवाब के साथ अपनी अच्छी केमेस्ट्री को प्रुभ किया है....भले हीं आॅडियन्स को ये ज्यादा रास नहीं आया हो...लेकिन छोटे नवाब अपनी लव केमेस्ट्री को प्रुभ करने के लिए काफी कुछ करते दिखे...फिर वो अपने हाथों पर करीना का नाम लिखवाना हो या कुछ और। पर जनाब इससे तो अच्छा होता जनाब कि हो जाते शाकाहारी......दिल भी रहता और दर्द भी न होता। पर अब पछताए होगा क्या जब बेबो ने ले ली यू टर्न।
बहरहाल वजह चाहे र्सिफ छोटे नवाब का मांसाहारी होना हो या कुछ और पर एक ओर जहां शाहिद और करीना फिर से 24/7 आई थिंक आॅफ यू करते दिख रहे हैं....वहीं फिल्म निर्माताओं के दिलों में भी मानों नगाडे़ बज उठे हैं....तो दूसरी ओर इन दोनों के ब्रेक अप से दुखी आॅडियन्स , इनके पैच अप की खबर सुनके मानों कह रहे हों कि हैप्पी डेज यार हियर अगेन।
By-Nivedita Jha
No comments:
Post a Comment