दिग्विजय की दहाड़
बंाका से निर्दलीय चुनाव जीतकर अपनी ताकत दिखाने वाले दिग्विजय सिंह अब नीतीष विरोधियों की कमान संभालेंगे। उनकी अगुवाई में जदयू से अलग हुए नेता नकली विकास के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
बांका से अपनी जीत का परचम लहराने वाले दिग्विजय सिंह की अगुवाई में जदयू से अलग हुए नेताओं ने विपक्ष की भूमिका निभाने की सोची है। षंभु षरण के आवास पर देर रात हुए भोज में दिग्विजय सिंह सहित नीतीष विरोधी नेता भी षामिल हुए थे । सबने मिलकर राजद-लोजपा को नकली विपक्ष बताया है। प्रदेष में सषक्त विपक्ष की भूमिका निभाने पर सब ने सहमति भी जताई।
राजनीतिक बातों का जिक्र करते हुए षंभु षरण ने कहा कि बिहार की तुलना लालू -राज से करना बिहार का अपमान है। सबने यह भी कहा कि नीतीष सरकार जो विकास के दावे कर रही हैं वह भी खोखली है। इस नकली विकास से बिहार की जनता का भला नहीं हो सकता है।
विपक्ष की कमान संभालने वाले ये नेता संघर्ष का रास्ता अपनाने की बात कर रहे हैं।अब देखना यह है कि यह रास्ता बिहार के लोगों के लिए कितनी सहायक होगा ।
No comments:
Post a Comment