बदलेगी निबंधन प्रक्रिया
भूमि विवाद को लेकर अब न तो गोलियां बरसेंगी और न एक ही जमीन कई लोगों को बेची जा सकेगी। जी हां ! सरकार भूमि विवाद को रोकने के लिए निबंधन प्रक्रिया ही बदल रही है। इसके लिए राज्य भूमि सुधार आयोग ने भी महत्वूपर्ण सुझाव दिए हैं। यही नहीं भारत सरकार ने भी नेषनल लैंड रिकार्ड मार्डनाइजेषन प्रोगाम के तहत इस पर काम प्रारंभ कर दिया है। इसके लिए बिहार में इसी माह प्रषिक्षण की योजना है।
No comments:
Post a Comment