वैट लगने के बाद 20 कड़ोर का राजस्व
झारखण्ड में आलू प्याज और खाद्यान पर से वैट हटाये जाने की मांग को लेकर आज कोंग्रेस अद्यक्ष प्रदीप बालमुचू के नेत्रित्व में झारखण्ड चेंबर ऑफ़ कोमर्स का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिला . चेंबर के लोगो ने अपनी मांगो के समर्थन में वैट से आम जनता पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया . राज्यपाल से मिलने के बाद कांग्रेस अद्यक्ष प्रदीप बालमुचू और चेंबर अद्यक्ष ने ये उम्मीद जताई की राज्यपाल जल्द उनकी मांगो पर फैसला लेंगे . गौरतलब है की राज्य के व्यापारियों ने आलू प्याज जैसी चीजो पर वैट लगाये जाने के विरोध में अनाज और सब्जियों को राज्य के बहार से मंगवाना बंद कर दिया है . जिसकी वजह से बाजार में इनकी कीमते आसमान छू रही है .वैट लगने के बाद 1 रूपये किलो पर बढे .
चेंबर के अनुसार अनाज और आलू प्याज पर वैट लगाने से राज्य सरकार को मात्र 20 कड़ोर रूपये का राजस्व मिलेगा .16 हज़ार किवंटल आटा , 15 हज़ार किवंटल मैदा , 20 से 30 हज़ार किवंटल सूजी , 10 हज़ार किवंटल से अधिक चावल , 25 सो किवंटल से अधिक दाल पहुचता है .
लगभग 50 ट्रक आलू और प्याज मंडियो me पहुचते है
apke article achhe hote hain.....
ReplyDeletekuch alg v likha karo....