स्टेषन बना रैन बसेरा
दानापुर मंडल से गुजरने वाली ट्रेनें लेटलतीफी का नया रिकार्ड बनाने पर तुली हैं। मुसाफिरों को इंतजार है कि खत्म नही नहीं हो रहा। कुछ यात्री तो ऐसे हैं जो ट्रेन के इंतजार में छह दिनों से प्लेटफाॅर्म पर रात गुजार रहे हैं।
ये नजारा किसी पिकनिक स्पाॅट का नहीं है और न ही किसी मेले-ठेले का है और न ही ये कोई षरणार्थी हैं । अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इतने लोग कहां से आ गये और ये यहां क्या कर रहे हैं। तो जान लीजिये ये रेलयात्री हैं। ये लोग अपनी-अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, दानापुर मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के लेट चलने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि यात्रियों को घंटों प्लेटफॅार्म पर बैठकर टेªन का इंतजार करना पड़ रहा है।कोई प्लेटफॅार्म पर कंबल बिछाकर सोया है जो कोई वेटिंग रुम में बैठकर टेªन का इंतजार कर रहा है।कई यात्री तो ऐसे हैं जो घर से यात्रा के लिए खाना लेकर आए थे; लेकिन ट्रेन लेट होने के कारण प्लेटफाॅर्म पर ही उनका खाना खत्म हो गया।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह खुसरुपुर में दो ट्रेनों की बोगियों में आग लगा दी गई थी। इस घटना के बाद से ही दानापुर मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की चाल सुधरने का नाम नहीं ले रही है।खासकर दिल्ली से पटना की ओर आनेवाली ट्रेनें जनसाधारण और मगध लगातार लेट चल रही है। रेलवे अधिकारी का कहना है कि दो-तीन दिनों में ट्रेनें समय से चलने लगेगी।
ये तो रही रेल अधिकारी की बात। अधिकारी भी साफ-साफ कहने से गुरेज कर रहे हैं। बहरहाल अब देखना है कि लोगों का इंतजार कब खत्म होता है।
No comments:
Post a Comment