सन्नाटा पसरा रहा
नक्सलियों द्वारा दुसरे दिन भी झारखण्ड में बंद का व्यापक असर रहा .लम्बी दुरी की गाडियां नहीं चली और नॅशनल हाइवे में भी सन्नाटा पसरा रहा .इस दौरान झारखण्ड के कोल माइन्स और दुसरे खनिज माइनसो में भी काम ठप रहे और इस दौरान राज्य सरकार को करोडो के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा
ये नजारा है झारखण्ड के हाइवे का जहाँ कर्फु की तरह ही सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन पिछले दो दिनों से नक्सलियों के झारखण्ड बंद के भय से यहाँ एक्का -दुक्का गाडियां ही देखी गयी .यहाँ के वाहन चालक नक्सलियों के भय से बंदी में गाड़ी चलाना नहीं चाहते, इन्हें नक्सलियों का खौफ इनता है की नक्सलियों द्वारा बंदी के ऐलान के बाद इनकी गाड़ी जहाँ रहती है वहीँ ठहर जाती है .
वैसे इन दो दिनों के बंदी में झारखण्ड को लगभग 600 करोड़ से भी ज्यादा के व्यापार का नुकसान हुआ है .दरअसल आये दिन नक्सलियों द्वारा किये जा रहे बंद से बड़े व्यापारी तो बड़े व्यापारी छोटे व्यपारियों की कमर भी टूट गयी है .गावों से आकर जो व्यापरी शहर में रोजी रोटी कमाते है उनका तो जीना मुहाल हो गया है .
झारखण्ड में सिर्फ इसी साल नक्सलियों मने एक दर्जन से अधिक बंद का काल किया है .दरअसल नक्सली अपनी गतिविधि दिखा कर ये माहोल बनाना चाहते है की किसी भी सरकार या ओर्ग्निजेसशन से अधिक लोगो के बीच उनकी पैठ है और इस राज्य में इनका सामानांतर सरकार चलता है .
No comments:
Post a Comment