एक दिन में ही गाड़ियों के नंबर
नये वाहनों की खरीद पर रजिस्ट्रेषन नंबर के लिए अब परेषानी नहीं होगी। वाहन मालिकों को अब तुरंत अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर मिल जायेगा। परिवहन विभाग जल्दी ही आॅनलाइन सेवा षुरू करने जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग वाहन बेचने वालों को भी आॅन लाइन यह सुविधा देगी।
इस वाहन को देखिए इसे खरीदने वाले बिना नंबर का ही नया गाड़ी लेकर सड़को पर सरपट दौड़ा रहे हैं। लेकिन इन से पूछिए तो एक ही जवाब होता है कि हमें समय पर विभाग नंबर एलाॅट नहीं करता। जिससे इन लोगों को बिना नंबर की गाड़ी ही चलानी पड़ती है।
परिवहन विभाग शुरू करने जा रहा है अब आॅन लाइन सेवा। जिससे वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को गाड़ियों पर नंबर के लिए महीनों इंतजार नही करना पड़ेगा। इसके अलावे अप-टू-डेट टैक्सवालों को मिलेगी सुविधा और डीलरों को नंबर दिलाने के लिए बैंक में जमा करेगें राशि। जबकि इंटरनेट से होगी राशि वसूली की जांच। यह सुविधा वैसे डीलरों को वाहन के रजिस्ट्रेशन की दी जाएगी। जिनका टेªड टैक्स जमा हो।
इस प्रक्रिया से जहां वाहन मालिक परेशान होंगे वहीं अपराधियों को इससे बढावा भी मिलने की आशंका बढ़ जाएगी।
No comments:
Post a Comment