बिहार को भरोसा
बिहार को विषेष पैकेज देने की मांग
बिहार को विषेष पैकेज देने की मांग पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि बिहार को उनकी सरकार पहले से ही तरजीह देती रहीे है इसको और आगे बढ़ाया जाएगा।किसी भी राज्य के साथ केन्द्र कोई भेद भाव करना नहीं चाहता। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में चर्चा का जवाब देते हुए ये बातें कही।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार किसी भी राज्य के साथ कोई भेद-भाव नहीं करेगी। बिहार को विषेष पैकेज देने की मांग पर उनका कहना है कि बिहार और उड़ीसा जैसे राज्यांे को सरकार पहले से ही वरीयता दे रही है। इसको और आगे बढ़ाया जाएगा।
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार को विषेष राज्य का दर्जा देने का मुद्दा उठाया था। नीतीष कुमार ने मातगणना के ठीक पहले यहां तक कहा था कि जो बिहार को विषेष राज्य का दर्जा देगा जदयू उसी का समर्थन करेगी। नीतीष अब भी ये मांग बार -बार केन्द्र से दुहरा रहे हैं।
चुनाव के ठीक पहले बिहार को विषेष राज्य का दर्जा देने का समर्थन करने वाली कांग्रेस अब सरकार बनाने के बाद इससे कन्नी
काटती दिख रही है। ऐसा लगता है कि अब बड़ी साफगोई से बिहर को वरीयता देने की बात कह वह विषेष राज्य के मामले से बच निकला चाहती है।
No comments:
Post a Comment