मेले में अवैध रूप से जानवरों की बिक्री
रांची के जगरनाथपुर इलाके में चलने वाले मेले में इनदिनों अवैध रूप से जानवरों की बिक्री हो रही है .दरअसल छ दिनों तक चलने वाले इस मेले में दूर -दराज से ग्रामीण जानवरों को लेकर आते है और बेचते है . गौर तलब है की प्रशासन द्वारा किसी भी जंगली जानवरों की बिक्री पर पाबन्दी लगी हुई है फिर भी प्रशासन के नाक के निचे धड्ले से इन जानवरों की बिक्री हो रही है साल भर में एक बार लगने वाले भगवान जगरनाथ की पूजा में लगने वाले मेले का .जहाँ रांची के आस -पास के गावों से लोग इस मेले को देखने आते है .जाहिर है जब मेला इतना विशाल हो तो इसमें व्यपार तो होगा ही .इसी बात का फायदा जानवरों की अविध तस्करी करने वाले उठाते है और जंगलो से पकड़कर छोटे -छोटे जानवरों को इस मेले में बेच देते है .हलाकि इनका कहना है ये हामार पुश्तैनी व्यापार है और हमारे पूर्वज भी जानवरों को बेचते है
वैसे मेले की हालत वो है की न ही यहाँ पीने के लिये पानी और न ही चिकित्सा सुबिधा ही है इससे यहाँ के लोगो में खाफी रोष है राज्य में रास्त्रपती शासन है लेकीन यहाँ की हालत ऐसी है की जनता को सोवेधाओ के नाम पर कुछ भी नहीं है
No comments:
Post a Comment