मेडिकल काॅलेजों पर ग्रहण
बिहार में नये बने मेडिकल काॅलेजों में इस साल एडमिषन नहीं होंगे। एम सी आई ने आधारभूत संरचना नहीं रहने के कारण केंद्र सरकार से इस बात की अनुशंसा की है। साथ ही मेडिकल काॅलेजों में व्याप्त अव्यवस्था को देखते हुए पुराने मेडिकल काॅलेजों में भी सीटें नहीं बढाई जाएंगी।
आशंका सच हुई। राज्य में एक भी नये मेडिकल काॅलेज में छात्रों का एडेमिशन नहीं होगा। इसके साथ ही छात्रों की उम्मीदों पर मानो पानी फिर गया हो। नये छात्र तो इसी उम्मीद में थे कि इस बार सीट बढेगी तो उनके लिए राह आसान हो जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि एम सी आइ्र्र की जांच टीमों ने चार पुराने मेडिकल काॅलेज पी एम सी एच;डी एम सी एच;बी एम सी एच;और एन एम सी एच का दौरा 2 से 6 जून तक किया था। गौरतलब है कि इन कालेजों में 50-50 सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव था। एम सी आई ने चारो काॅलेजों में शिक्षकों के अलावे अन्य फैकल्टी की भी कमी पायी थी। पावापुरी; बेतिया और मधेपुरा में नया मेडिकल काॅलेज खोलने के लिए एम सी आई का निरीक्षण किया गया था। इस संबंध में जब स्वास्थ्य मंत्री नंद किशोर यादव से पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी से साफ इंकार किया है।
हलांकि एम सी आई के इस रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन इसकी एक्जीक्यूटिव कमीटि ने इस तरह का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को देने का निणर्य किया है। अब देखना है कि केन्द्र सरकार इस रिपोर्ट के आधार पर क्या निणर्य लेती है।
No comments:
Post a Comment