दरोगा बने प्रशिक्षु
लंबे समय से पुलिस अधिकारियों की घोर कमी झेल रहे बिहार पुलिस की समस्या आखिरकार दूर हो जाएगी। जी हां आज राजधानी बीएमपी 5 के मिथलेश स्टेडियम में 639 सब इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र दी गयी। गौरतलब है कि इनमें 606 पुरूष और 33 महिलाएं शामिल हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डा0 डी0 एन0 गौतम ने इन पुलिस सब इंस्पेक्टरों का अपना काम बखूबी करने की सलाह दी। इन सब इंस्पेक्रों की कुल संख्या 2070 है जिन्हें 5 जगहों पर ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग के दौरान इन्हें कानून, परेड एवं वर्दी की ज्ञान दी जाएगी। लंबे समय से लंबित इस मामले में आखिरकार प्रक्रिया पूरी कर ली गयी। अब देखना ई है कि इस पहल से अपराध पर काबू पाने में सरकार को कितनी सफलता मिलती है।
No comments:
Post a Comment