शाइनी हुए बेशाइन
कहते हैं सितारा वो होता है जो हमेशा न र्सिफ अपने बल्कि दुसरों के लिए चमकते रहे। आज बात एक ऐसे हीं सितारे कि जो चमका तो था हजारों ख्वाहिशों के साथ पर जल्द हीं अपनी हरकतों की वजह से अपनी रील लाइफ गैंगस्टर में तब्दील हो गया।
विद्या का वो मंदिर जहां जाने कितने बच्चे पढ़ने के साथ-साथ,रूल्स, रेग्युलेशन्स, सोसल वैल्यूज और मोरल की बातें सिखते है जो जीवन के हरेक मोड़ पर उनका साथ देती हैं। कभी इस स्कूल के इन बच्चों में शामिल हुआ करते थे अपने गैंगस्टर फेम शाइनी अहुजा । जिनके हीरो बनने से इस स्कूल के छात्र और शिक्षक दोनों हीं अपने आप को गौरवांवित महसूस करते थे।
ये लोग इनकी फिल्में खूब चाव से देखा करते थे। ये सारी चीजें इनके सितारे का बुलंदी पर होने का दावा करते थे । लेकिन शाइनी ने विनाश काल विपरीत बुद्धी। कुछ ऐसी हीं बुद्धी का परिचय देते हुए शाइनी खुद अपने सितारे को बुलंदी से गरदिश पर ले आए।जब उनका उनकी नौकरानी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया और एसकी पुष्टि भी हुई। इस मामले में शाइनी को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखा जा रहा है। इस शर्मनाक हर्कत ने एक रील लाइफ विलेन को रीयल लाइफ विलेन बना दिया है। आप खुद हीं देखिए इनकी इस हर्कत से कल तक इनकी करक्की से खुश होने वाले किस कदर सदमें में है
लेकिन कल तक लोगों के चहेते माने जाने वाले शाइनी ने मानो अपने हीं पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। इस घटना से पहले भी इनके पास फिल्मों की कोई झड़ी तो नहीं लगी होती थी , पर इनके इस करतूत से जहां लोगों में इनके प्रति आक्रोश है हीं । साथ-साथ इनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों हीं होने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में इनका करियर को रफ्तार पकड़ने से पहले हीं ब्रेक लगने के कयास लगाए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment