ब्लड पर पहल
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के नये पहल की। सूबे के लोगों को शुद्ध रक्त मुहैया कराने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सरकार लगातार कोषिष कर रही है। राज्य सरकार ने बिहार के 17 जिलों में ब्लड बैंकों के रखरखाव के लिए इंडियन रेडक्रास सोसायटी के साथ एक समझौते किया है।
सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रही है। बिहार बीमार प्रदेश की श्रेणी में नहीं रहे और लोगों को शुद्ध रक्त मिले इसके लिए राज्य सरकार और इंडियन रेडक्रास सोसायटी के बीच एम वो यू पर हस्ताक्षर किया गया है। समझौते के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, स्वास्थ्य मंत्री नंद किशोर यादव, राज्यपाल के प्रमुख सचिव एस.के नेगी के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित थे। फिलहाल बिहार के 17 जिलों में इस कार्यक्रम को प्रारंभ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ब्लड बैंकों में होने वाली खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में और भी कई ऐसे काम करने जा रही है जिससे गरीब लोगों को भी लाभ मिल सके। रविदास समुदाय की महिलाओं को राज्य सरकार ने ममता कार्यकर्ता के रुप में नौकरी देने का फैसला लिया है और इसके लिए सरकार उन्हें प्रति मरीज की दर से मानदेय भी देगी। सरकार ने बिहार के सभी जिलों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
इस समझौते के तहत सूबे में शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी हो इस भी जोर देने का निर्णय लिया गया है।
अब देखना है कि सरकार द्वारा लिए गए इस कदम से बिहार एक बीमार प्रदेश की श्रेणी से उबरता है कि नहीं।
No comments:
Post a Comment