ट्रैफिक कंट्रोल
एक तो चिलचिलाती धूप, उपर से टैªफिक जाम। अगर बड़े षहरों की बात करें तो ट्रैफिक जाम का होना जैसे आम बात हो गई है। जाम लगने से आम लोगों का जीवन जहां बेहाल हो गया है। वहीं टैªफिक विभाग डयूटी बजाकर अपनी पीठ खूदे थपथपाती है।
टैªफिक की समस्या से कोई अछूता नहीं है। लोग घंटो टैªफिक जाम में फंसे रहते हैं। जिसके चलते बेचारे अपनी मंजिल पर समय पर नहीं पहुंच पाते हैंे। टैªफिक जाम होने का एक और कारण है नो पार्किंग जोन में गाड़ियों का पार्किंग होना। एक तो कनजस्टेड सड़के उपर से लोग कहीं भी गाड़ियां पार्क कर देते हैं। ये गलती केवल आम आदमी ही नहीं करते, बल्कि कई बड़े अधिकारी भी इस गलती करने से नहीं कतराते हैं।
एक तो चिलचिलाती धूप, उपर से टैªफिक जाम। अगर बड़े षहरों की बात करें तो ट्रैफिक जाम का होना जैसे आम बात हो गई है। जाम लगने से आम लोगों का जीवन जहां बेहाल हो गया है। वहीं टैªफिक विभाग डयूटी बजाकर अपनी पीठ खूदे थपथपाती है।
टैªफिक की समस्या से कोई अछूता नहीं है। लोग घंटो टैªफिक जाम में फंसे रहते हैं। जिसके चलते बेचारे अपनी मंजिल पर समय पर नहीं पहुंच पाते हैंे। टैªफिक जाम होने का एक और कारण है नो पार्किंग जोन में गाड़ियों का पार्किंग होना। एक तो कनजस्टेड सड़के उपर से लोग कहीं भी गाड़ियां पार्क कर देते हैं। ये गलती केवल आम आदमी ही नहीं करते, बल्कि कई बड़े अधिकारी भी इस गलती करने से नहीं कतराते हैं।
No comments:
Post a Comment