दलालों की सक्रियता
आपका लाड़ला पढ़ने में तेज है तो क्या, उसने परीक्षा में सारे सवालों केा हल कर दिए तो क्या । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उसका रिजल्ट ही पेंडिंग कर देगा। और अब षुरु होगा आपके भागदौड़ और लेन देन का खेल। क्या आपकी बेटी या बेटे ने इंटर की परीक्षा दी है। और उसका रिजल्ट इनकंप्लिट है तो फिर सावधान हो जाइए। आपने पूरी परीक्षा दी है, लेकिन आपके दो विषयों का रिजल्ट नहीं आया है या फिर आपको अब्सेंट दिखा दिया गया है, तो आप आइये बुद्ध मार्ग ,पटना के कौंसिल बिल्डिंग के सामने। और दिनभर रहिए परेषान क्योकि यहां आने वालों का कहना है कि...... दरवाजे पर दलालों की सक्रियता रहती है । जहां कुछ एक्स्ट्रा पैसे लेकर आपका काम करवा देंगे। वरना टहलते रहिए इन बच्चों की तरह जो रिजल्ट प्रकाशन के बाद से अभी तक दौड़ रहे हैं। कौंसिल ने गलतियां भी बच्चों वाली ही की है। किसी को मैथ के माकर््स की जगह बायोलाॅजी का नंबर दे दिया है और किसी को परीक्षा देने की बजाए उस विषय में ही अनुपस्थित दिखा दिया गया है। जिस परीक्षा में वो शामिल हुए थे। कोई पटना सिटी तो कोई राज्य के अन्य जिलों से आकर रोजाना कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन काम नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं कौंसिल के सचिव का भी मानना है कि दलालों की सक्रियता बढ़ी है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इसमें मदद नहीं करता।
इंटरमीडिएट छात्रों के भविष्य का एक ऐसा पड़ाव होता है, जहां से कैरियर की सभी संभावनाएं खुल जाती है। लेकिन नए काॅलेजों में नामांकन की जगह छात्र कौंसिल में दलालों के आगे-पीछे घुमते हैं।
No comments:
Post a Comment