भोज से बदले इमेज
आम तौर पर अपराध और राजनीतिक बयानों केा लेकर सुर्खियों
में रहने वाला बिहार इन दिनों भोज को लेकर सुर्खियों में है।
राजनीतिक दलों द्वारा इन दिनों भोज बनाम भोज की जंग
छिडी है।इसमें सबसे कमाल की बात ये है कि यह भोज
किसी की इमेज बदलने वाला भोज माना जा रहा है।
आपने क्रिकेट में भारत बनाम आस्टेªलिया सुना होगा।
फुटबाल में ब्राजील बनाम फ्रांस सुना होगा। लेकिन
भोेज बनाम भोज सुनकर आप को थोडा आश्चर्य
जरुर होगा।जी हां लेकिन ये हकीकत है बिहार की राजनीति
में इन दिनों भोज की लडाई चल रही है।वो भी ऐसी वैसी नहीं
इमेज बदलने वाली भोज की लडाई । दरअसल नीतीश के
बाद अब लालू अपने कार्यकत्र्ताओं और नेताओं को भोज
देने जा रहे हैं और यह भोज लालू की अपने कार्यकत्र्ताओं
में इमेज बदलने की कोशिश मानी जा रही है। लेकिन पार्टी
के दिग्गज इसे इमेज नहीं कार्यकत्र्ताओं के मोरल मोटिभेशन की कोशिश मान हैं।
ये तो बात हुई भोज से इमेज बदलने की । लेकिन लालू अपनी और
अपनी पार्टी की इमेज पूरी तरह बदल देना चाहते हैं।चाहे वह
कार्यकत्र्ताओं के बीच का इमेज हो या फिर बिहार विधान मंडल का।
यही कारण है कि हाल ही में हुए विधायकों की बैठक में आने वाले
सत्र में हंगामा किये बगैर जनता के जेनुइन मुद्दों पर सरकार से
बहस की बात पर भी सहमति बन गई है।
लालू प्रसाद का इ हिसकियाह भोज और सोच उनकी और उनकी
पार्टी के इमेज में क्या बदलाव लाएगा इसके लिए तो थोडा इंतजार
तो करना ही पडेगा।
No comments:
Post a Comment