गर्मी में पंखों की मांग बढ़ी
धूप और उमस से गरमी बढ़ने के कारण इलेक्ट्राॅनिक्स की दुनकानों पर आजकल काफी भीड़ देखी जा रही है। लोग यहां पंखा और कूलर खरीदने के लिए जुट रहे हैं। ऐसे में मार्केट में लोकल ब्रांड के सामान की बिक्री जोरों पर है।
इलेक्ट्राॅनिक्स की दुकान पर लगी भीड़ पंखा और कूलर खरीदने के लिए खड़ी है। राजधानी में गरमी बढ़ने के साथ ही दुकानों पर भीड़ भी बढ़ने लगी है। लोग यहां से पंखा और कुलर खरीद कर ले जा रहे हैं, ताकि गरमियों से निजात मिल सके। दुकानदार संतोष कुमार की माने तो उनकी दुकान में हर दिन पंखों के अलावा करीब पांच-सात कूलर भी बिक जाता है।
दुकान में कंपनी और लोकल मेड सभी रेंज के पंखा और कूलर मिल रहा है। सभी के साइज और माॅडल के अनुसार दाम निर्धारित की गई है। लोग अपनी हैसियत के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। खास बात तो यह है कि लोगों को कंपनी मेड पंखा से कम दाम में लोकल कूलर मिल रहा है। ऐसे में कंपनी मेड कूलर की तुलना में लोग लोकल मेड अधिक पसंद कर रहे हैं।
लोकल ब्रांड के कूलर और पंखा मार्केट में आने से लोगों को तो कम खर्च में गरमी से निजात मिल ही रही है साथे-साथ दुकानदारों की भी चांदी कट रही है।
No comments:
Post a Comment