वैट के खिलाफ धरना
झारखण्ड में अनाज और आलू प्याज पर वैट लगने के विरोध में राज्य भर के व्यवसायिओं नें राजभवन के सामने धरना दिया और राज्यपाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आज खद्यान और आलू प्याज की बिक्रि नहीं होगी। क्योंकि झारखंड के छह लाख से भी ज्यादा ख्ुादरा और थोक खाद्यान और आलू प्याज के व्यवसायिओं ने वैट के खिलाफ अपने प्रतिष्ठान बंद किए हुए हैं। फेडरेषन आॅफ झारखंड चेंबर कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के आस पास के व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन किया है। साथ ही भाजपा कांग्रेस और अन्य पार्टीयों ने भी व्यापारियों की मांग को जायज ठहराया।
वैट के विरोध में सभी व्यापारी काली पट्टी बांधकर रैली के रूप में राजभवन पहुंचे। इनलोगों का कहना है कि झारखंड के पड़ोसी राज्यों में इन वस्तुओं पर वैट नहीं लगा हुआ है। झारखंड जैसे गरीब राज्य में वैट लगा तो खाद्यान आलू प्याज और दालें और मंहगे हो जाएंगे। आज के बंदी के बाद अगर वैट नहीं हटा तो ये लोग राज्यसतरीय महासम्मेलन कर खाद्यान व्यवसायी अनिष्चितकालीन बंद करेंगे।
अगर इनके मांग को पुरा नहीं किया गया तो ये लोग राज्य में परिवर्तन की मांग उठाएंगे। अब देखना ये है कि वैट के खिलाफ इनका ये कदम कहां तक सफल हो पाता है
No comments:
Post a Comment