मजदूरी के बदले करंट
अब खबर मुंगेर के जमालपुर से, जहां एक दुकान मालिक को अपने ही सेल्समैन का बकाया मजदूरी मांगना इतना नागवार लगा कि वह हैवानियत की हद पर जा पहुंचा। उसने पहले तो सेल्समैन की जमकर पिटाई की। जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने उसे बिजली के करंट से दाग दिया।
अपने जख्म दिखता ई जमालपुर का सोनू है।सोनू की यह हालत उस दुकान के मालिक ने की जहां सोनू काम करता था। दरअसल सोनू के कई माह की मजदूरी जमालपुर स्टेषन रोड़ के एक मोबाइल दुकान में बाकी थी। यहां वह सेल्समैन का काम किया करता था। जब सोनू ने बकाए रकम देने की मांग दुकान मालिक से की तो उसने पहले तो हाथ-पैर बांधकर उसे बेरहमी से पीटा फिर कई बार बिजली के करंट के झटके दिए। सोनू मुंगेर सदर अस्पताल में अब जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
इस घटना के बाद से दुकान का मालिक फरार है। पुलिस ने उसकी तलाष तेज कर दी है। वह उसे पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी कर रही है।
बिहार की सरकार चाहे लाख सुषासन का ढ़ोल पीटे, पर हकीकत जंगल राज वाली ही है। यहां न अपराधियों के दिल में पुलिस का खौफ है और न ही कानून की कोई परवाह।
No comments:
Post a Comment