एड्स से अनजान लोग
अब बात उस जानलेवा बीमारी की जिसका इलाज अभी भी मुमकिन नही है। एड्स के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं बनाती है। इसके लिए हर साल करोड़ो रूपये भी खर्च की जाती है, लेकिन सच तो यह है कि अभी भी ज्यादातर लोग इससे अंजान हैं। खासकर देह व्यापार से जुड़ी आधी से अधिक लड़कियां एड्स के बारे में कुछो नहीं जानती है और जो जानबो करती है तो उनमें से अधिकतर को ई मालूम नहीं होता है कि इससे बचाव कैसे किया जाए।
अपनायें संयम और वफादारी, रोके एड्स की बीमारी । एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार ने ऐसे दर्जनों स्लोगन जगह-जगह लिखवाये है। इसके अलावा समय-समय पर कैंप लगाकर इसके खतरे और बचाव के बारे में लोगों को बताती है, लेकिन अधिकतर लोग आज भी इससे अंजान हैं। खासकर वे लड़कियां जो देह व्यापार से जुड़ी हुई है। बिहार के पांच जिलों के रेडलाइट एरिया में किये गये एक सर्वेक्षण में ई पता चला है कि सेक्स वर्करों को जानकारी नहीं है कि एड्स क्या होता है ?
बिहार के जिन पांच जिलों में यह सर्वेक्षण कराया गया है उसमें बेतिया, सहरसा, सीतामढ़ी, कटिहार और किशनगंज शामिल हैं। इहां धंधा करनेवाली 54 प्रतिशत सेक्सवर्करों को पता नहीं है कि एड्स किस रोग का नाम है। हद तो यह है कि जो लड़कियां एड्स के बारे में जानबो करती है, उनमें से आधे से अधिक को इसके बचाव के बारे में कुछो मालूम नहीं है।
सरकार एड्स जागरूकता फैलाने पर करोड़ों रूपये खर्च करती है फिर भी उन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं हो पाती है, जो इससे होने वाली बिमारियों के खतरे के बीच में रहती है। ऐसे में सरकारी योजना पर प्रश्न खड़ा होना स्वाभाविक है। जरूरत है एक ऐसी ठोस पहल की जिससे सेक्स वर्करों को भी इसके बारे में मालूम हो और वे भी जागरूक बन सके।
No comments:
Post a Comment