कांवरियों को विशेष सुविधा
दिनोदिन बाबा भोले नाथ पर जल चढ़ाने वाले भक्तों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। अब पैदल यात्रा करने वालों को अधिक कष्ट नहीं उठाना होगा। इसके लिए बिहार सरकार ने 81 किलोमीटर लंबे कांवरिया मार्ग और पुलों का निर्माण शुरू कर दिया है।
ई है कांवरियों का पैदल यात्रा पथ। जो सुल्तानगंज से देवघर को जाती है। इसी रास्ते से कठिन परिश्रम कर हर साल बैद्यनाथधाम बाबा को जल चढ़ाने वाले भक्त जाते हैं। यहां देश हीे नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं। लेकिन भक्तों की समस्या को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने 50 करोड़ रूपया की लागत से सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है। जो अगले साल तक यह मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनने के बाद यह मार्ग कांवरियों के लिए काफी सुविधाओं वाला हो जाएगा।
बिहार सरकार के तरफ से बन रहे इस सड़क की लंबाई 81 किलो मीटर है। जबकि इसकी चैड़ाई 15 फीट है। इस निर्माण कार्य में अब तक 47 किलोमीटर सड़क और 41 पुलिया का निर्माण हो चुका है। इस रास्ते के बन जाने के बाद कांवरियों को इस पथ से अपनी यात्रा में एक दिन की बचत होगी। बाबा के भक्तों के लिए इतना हीे नहीं बिहार सरकार जगह-जगह धर्मशाला, बैठने की जगह और पनशाला भी बनवा रही है। कांवरिया पथ से स्टेट हाइवे पार करने के लिए कई जगह सबवे भी बनाया जा रहा है। जिसे सितंबर 2010 तक पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
कांवरियों को इस तरह से मिलने वाली सुविधा से जहां यात्रा में राहत होगी। वहीं इस मार्ग के निर्माण से यात्रा में एक दिन की बचत से भक्तों को काफी राहत होगी। बिहार सरकार का यह प्रयास भक्तों के लिए बहुत सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment